नई दिल्ली, नवम्बर 22 -- 2025 में विवाह पंचमी 25 नवंबर को मनाई जाएगी। मान्यता है कि इसी तिथि पर भगवान राम और माता सीता का विवाह संपन्न हुआ था। हर साल विवाह पंचमी मार्गशीर्ष माह की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाई जाती है। इस दिन भक्त विशेष पूजा करके अपने जीवन में सुख-समृद्धि और वैवाहिक खुशहाली की कामना करते हैं। खासकर जिन लोगों के शादी में विलंब हो रहा है या वैवाहिक जीवन में तनाव है, उनके लिए यह दिन बहुत शुभ माना जाता है।मुहूर्त- पञ्चमी तिथि प्रारम्भ - नवम्बर 24, 2025 को 09:22 पी एम बजे पञ्चमी तिथि समाप्त - नवम्बर 25, 2025 को 10:56 पी एम बजे ब्रह्म मुहूर्त 05:04 ए एम से 05:58 ए एम अभिजित मुहूर्त 11:47 ए एम से 12:29 पी एम विजय मुहूर्त 01:53 पी एम से 02:36 पी एम गोधूलि मुहूर्त 05:22 पी एम से 05:49 पी एम अमृत काल 05:00 पी एम से 06:45 पी एम नि...