भागलपुर, नवम्बर 24 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। विवाह पंचमी के अवसर पर मंगलवार को शहर के श्रीराम-जानकी मंदिर बाटा गली, बूढ़ानाथ, जगन्नाथ मंदिर सहित कई अन्य मंदिरों में भगवान श्रीराम और माता सीता के विवाह उत्सव का आयोजन किया जाएगा। मंदिरों में सजावट से लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारी पूरी कर ली गई है। ज्योतिषाचार्य पंडित मनोज कुमार मिश्र ने बताया कि विवाह पंचमी का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है। धार्मिक मान्यता के अनुसार इसी दिन भगवान श्रीराम और माता सीता का विवाह संपन्न हुआ था। इसलिए इस तिथि को दांपत्य सुख, शांति और समृद्धि की कामना के लिए पूजा-अर्चना करती है। उन्होंने बताया कि मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि सोमवार शाम 6:30 बजे से शुरू होकर मंगलवार शाम 7:25 बजे तक रहेगी। मान्यता है कि इस दिन श्रीराम-सीता के विवाह प्रसंग का...