गोरखपुर, नवम्बर 25 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। मार्गशीर्ष मास की पंचमी तिथि मंगलवार को विवाह पंचमी धूमधाम से मनाई जाएगी। इस दिन भगवान राम-सीता का विवाह होने से इस तिथि को काफी शुभ माना गया है। ज्योतिषाचार्य पं. शरद चंद मिश्र ने बताया कि वाल्मिकी रामायण और भविष्य पुराण के अनुसार इसी दिन माता सीता का विवाह जनकपुर में भगवान पुरुषोत्तम श्रीरामचंद्र से हुआ था। इसलिए इस तिथि को विवाह के लिए सर्वोत्तम तिथि माना जाता है। माना जा रहा है कि मंगलवार को जिले में लगभग पांच सौ से ज्यादा शादियां हो सकती हैं। उन्होंने बताया कि कुछ शास्त्र विशेषज्ञों का तो यहां तक कथन है कि यदि इस दिन वैवाहिक नक्षत्र न भी हो तो भी विवाह किया जा सकता है। इस वर्ष श्रवण और धनिष्ठा नक्षत्र है। मैथिल ग्रंथों में विवाह के लिए इन दोनों नक्षत्रों की संस्तुति है लेकिन वाराणसी पद्धत...