पूर्णिया, नवम्बर 26 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। विवाह पंचमी के पावन अवसर पर सरस्वती बालिका विद्या मंदिर थाना चौक में भव्य एवं अनुकरणीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर माता सीता और भगवान श्रीराम के दिव्य विवाह की पावन स्मृतियों को भावपूर्ण ढंग से स्मरण किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इसके बाद छात्राओं द्वारा मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम-माता जानकी के स्वयंवर की मनोरम प्रस्तुति दी गई। इस दौरान बालिकाओं की मनमोहक प्रस्तुतियों में भक्ति और पवित्रता की झलक स्पष्ट दिखाई दे रही थी। विवाह पंचमी के धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह पर्व हमारे समाज में आदर्श दांपत्य, मर्यादा और कर्तव्यनिष्ठा का संदेश देता है। साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों .को सीता-राम के आर...