मधुबनी, नवम्बर 23 -- हरलाखी (मधुबनी)। नेपाल के जनकपुरधाम में प्रभु श्रीराम और जनकनन्दिनी माता सीता के विवाहोत्सव से माहौल भक्तिमय बना हुआ है। आयोजन के तीसरे दिन शनिवार को कलाकारों ने धनुष भंग का आयोजन किया। त्रेतायुग की जीवंत झांकी की प्रस्तुति से सब मंत्रमुग्ध हो उठे। देश-विदेश से आये श्रद्धालु विवाहोत्सव का आनंद ले रहे हैं। धनुष भंग प्रसंग ने उस समय लोगों का दिल छू लिया जब राजा जनक का वचन सुनकर विश्वामित्र ने श्रीराम से कहा कि हे रघुनंदन इस धनुष को देखो...। महामुनि की आज्ञा से श्रीराम ने संदूक खोलकर उस धनुष को देखा और कहा कि अब मैं इस दिव्य धनुष को उठाने और चढ़ाने का प्रयत्न करता हूं। उसके लिए राजा जनक और विश्वमित्र दोनों ने अनुमति दे दी। श्रीराम बने कलाकार ने इस धनुष को बीच में पकड़कर उठा लिया और उस पर प्रत्यंचा चढ़ा दी। विवाह पंचमी से जु...