समस्तीपुर, नवम्बर 24 -- जनकपुर/हरलाखी/सीतामढ़ी। विवाह पंचमी से एक दिन पहले सोमवार को जनकपुरधाम में माता सीता की मटकोर पूजा हुई। इस अवसर पर जानकी जन्मस्थली से लेकर जनकपुरधाम तक उत्साह का माहौल है। विवाह पंचमी पर ऐतिहासिक पहले का साक्षी बनने के लिए हजारों श्रद्धालु और साधु-संत जनकपुरधाम पहुंच चुके हैं। जनकपुरधाम में प्रभु श्रीराम व माता जानकी के विवाहोत्सव के पांचवें दिन गंगा आरती व किशोरी जी की आरती के साथ मटकोर रस्म संपन्न हुई। इस मौके पर मंगल आजु जनकपुर अति मन भावन हे, आहे मंगल दूल्हा-दुल्हिन परम सुहावन हे... जैसे मंगल गीतों से वातावरण भक्तिमय हो गया। इस मौके पर माता सीता के रथ के साथ नेपाली सेना के शाही गाजे-बाजे ने माहौल को उत्साहपूर्ण बना दिया। मटकोर के लिए जब जनक नंदनी को डोली में बैठाकर शाही अंदाज में जानकी मंदिर से गंगासागर पोखर के...