सिमडेगा, मई 28 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। समाहरणालय सभागार में बुधवार को राजस्व एवं आंतरिक संसाधन की समीक्षा बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता डीसी कंचन सिंह ने की। बैठक में राजस्व संग्रह की समीक्षा करते हुए डीसी ने सभी विभागीय अधिकारियों को लक्ष्य के अनुरुप रणनीति के साथ राजस्व वसुली करने का निर्देश दिया। डीसी ने पंचायत स्तर पर कैंप लगाकर विवाह प्रमाण पत्र के लिए निबंधन करवाने का निर्देश दिया। अंचल संबंधित कार्यो की समीक्षा करते हुए डीसी ने दाखिल खारिज के सभी मामलो का निष्पादन 90 दिनों के अंदर करने का निर्देश दिया। इसके अलावे भुमि मापी से संबंधित मामले में पुलिस की मदद लेकर मामले को निष्पादित करने का निर्देश दिया। जमीन के बटवारे संबंधित मामले के लिए भी लोगों को जागरुक करते हुए अंचल कार्यालय के माध्यम से ही मामले निष्पादित करने की बात कही। इसक...