कटिहार, नवम्बर 30 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शादियों का मौसम आते ही पूरा जिला मानो नवजीवन से भर उठता है। शहर हो या गांव-हर तरफ हल्दी, मेहंदी, तिलक और विवाह गीतों की धुनें वातावरण को उल्लास से भर रही हैं। इसके साथ ही स्थानीय बाजारों में आर्थिक गतिविधियां भी तेज़ हो गई हैं। शादी का सीजन कारोबारियों के लिए किसी त्योहार से कम नहीं, क्योंकि इस दौरान कपड़ों, गहनों, फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक्स, ब्यूटी सर्विस और कैटरिंग तक तमाम क्षेत्रों में व्यापार कई गुना बढ़ जाता है। इस बार नवंबर के अंतिम सप्ताह और दिसंबर के शुरुआती मुहूर्तों में बड़ी संख्या में शादियां तय होने से बाज़ारों में भारी भीड़ उमड़ रही है। यहां तक कि कई दुकानों में स्टॉक दोबारा भरना पड़ रहा है। ब्यूटी पार्लरों में दुल्हनों की बुकिंग पहले से ही फुल हो चुकी है, वहीं वरमाला स्टेज, बै...