नोएडा, जनवरी 19 -- नोएडा। मकर संक्रांति के साथ खरमास समाप्त होने के बाद दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर शादियों की रौनक लौटने जा रही है। ज्योतिषाचार्य नरेन्द्र शर्मा के अनुसार 31 जनवरी से विवाह के शुभ मुहूर्त शुरू हो जाएंगे। फरवरी में कुल 12 शुभ विवाह मुहूर्त बन रहे हैं। लोगों ने अभी से विवाह की तिथियों के अनुसार बुकिंग शुरू कर दी है। ज्योतिषाचार्य के अनुसार फरवरी में 2, 3, 5, 6, 8 , 10, 12, 14, 19, 20, 24 और 25 विवाह के शुभ मुहूर्त हैं। इसके बाद मार्च में 2, 3, 4 ,7, 8, 9, 11, और 12 को विवाह का मुहूर्त बन रहा है। इसके बाद होलाष्टिक शुरू होने से शादियों में रोक लग जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...