लोहरदगा, सितम्बर 30 -- लोहरदगा, संवाददाता।लोहरदगा शहर के गुदरी बाजार स्थित ठाकुरबाड़ी मंदिर में भगवान श्रीराम की संगीतमय कथा में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। रविवार देर रात तक कथावाचक साध्वी श्री कुमारी शिवांजलि किशोरी ने कथावाचन में विवाह के बाद भगवान श्रीराम के अयोध्या आगमन की कथा सुनाकर सबको मुग्ध कर दिया। यहां श्रीरामचरितमानस नवाह्रयण परायण पाठ महायज्ञ समिति लोहरदगा के द्वारा नवाह्रयण परायण पाठ भी चल रहा है। श्रीराम जी और माता सीता के साथ विवाह के बाद अयोध्या पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किए जाने आदि के प्रसंगों का विस्तृत कथा और भजनों के माध्यम से वर्णन किया गया। उनके मधुर वचनों और भजनों से वहां उपस्थित सभी श्रोतागण मुग्ध हो कर झूम उठे। श्री रामचरितमानस समिति के अधिकारी और सदस्यों ने सामूहिक रूप से साध्वी शिवांजलि किशोरी को अंग वस्त्र ...