आगरा, मार्च 10 -- अमांपुर के गांव शेरपुर कछेला में परिवार के लोगों ने बेटे के विवाह को लेकर सपने सजाए। गत 22 फरवरी को परिवार में बेटे का विवाह भी हुआ। दुल्हन के आने से परिवार में खुशियों का माहौल उस समय काफूर हो गया। जब दुल्हन 15 दिन बाद ही सोने व चांदी के आभूषण लेकर दो लोगों के साथ चली गई। अमांपुर पुलिस के अनुसार गांव शेरपुर कछेला के निवासी शिवम ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि गत 22 फरवरी को उसका विवाह हुआ। अचानक सात मार्च की रात 11 बजे पत्नी को सोरों के गांव मौजमपुर का विजय मनकापुर का सचिन बहलाफुसला कर ले गए। घर से गई पत्नी अपने साथ सोने व चांदी के आभूषण व 70 हजार रुपये की नकदी भी अपने साथ ले गई है। पुलिस ने शिवम की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पत्नी व दोनों नामजदों की तलाश शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...