प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 6 -- शादी के दूसरे दिन ससुराल से घर जा रहे जौनपुर के युवक को शुक्रवार रात मिनी ट्रक ने कुचल दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बाइक पर बैठा साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। जौनपुर सुजानगंज के उमरपुर गांव निवासी हुकुमचंद पटेल के 23 वर्षीय बेटे संदीप ने चार दिसंबर को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में कंधई थाना क्षेत्र के अमसौना गांव निवासी खुशबू पटेल के साथ सात फेरे लिए थे। शुक्रवार रात वह अपने साथी सुजानगंज के ही सुल्तानपुर निवासी 20 वर्षीय नितिन विश्वकर्मा के साथ बाइक से कंधई थाना क्षेत्र के उतरास गांव में जन्मदिन समारोह में शामिल होने आया था। वहां से रात को अमसौना ससुराल पहुंचा और भोजन करने के बाद रात 11:30 बजे घर के लिए चल पड़ा। मंगरौरा रोड से दीवानगंज बाजार में पट्टी-चिलबिला मार्ग पर पहुंचते ही मिनी ट...