बहराइच, मई 25 -- बहराइच। युवती का शव ससुराल में कमरे में दुपट्टे के फंदे से लटकता मिला। युवती की शादी महज एक महीने पहले हुई थी। रामगांव थाने के बौकहा गांव के मजरा महरी में रविवार दोपहर में लगभग 11 बजे 20 वर्षीय मंजू देवी पत्नी रिंकू लोधी का शव कमरे में दुपट्टे के फंदे से लटकता मिला। इसे देखकर ससुराल वाले रोने-चिल्लाने लगे। जानकारी मिलते ही मंजू देवी के मायके रिसिया थाने के बंगला चक से परिजन पहुंचे। मंजू देवी पुत्री मंशाराम का विवाह एक माह पूर्व 28 अप्रैल को महरी गांव के रिंकू लोधी पुत्र धर्मपाल लोधी के साथ हुआ था। मौके पर पहुंची पुलिस ने मजिस्ट्रेट की निगरानी में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। थानाध्यक्ष सूरज कुमार राणा ने बताया कि रिपोर्ट आने पर मौत की वजह स्पष्ट होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...