गंगापार, मई 19 -- 14 अप्रैल से शुरू हुए शादी विवाह के समारोहों पर आठ जून से 145 दिन के लिए फिर से विराम लग जाएगा। 12 जून को गुरु ग्रह अस्त हो रहे हैं। इसके बाद चार माह के लिए मांगलिक कार्यों पर विराम लग जाएगा। इस बीच शुभ मुहूर्त कम होने के कारण कथा, पूजन, अनुष्ठान, अन्नप्राशन, मुंडन, कर्णछेदन समेत अन्य मांगलिक कार्यों में तेजी आ गई है। ऐसे में मान्यतानुसार गुरु ग्रह के उदय होने तक फिर विवाह नहीं होंगे। जून में अंतिम विवाह मुहूर्त आठ जून को है। गुरु ग्रह नौ जुलाई तक अस्त रहेंगे। वहीं, छह जुलाई देवशयनी एकादशी से चातुर्मास प्रारंभ हो जाएगा। इस कारण जुलाई से एक नवंबर तक विवाह मुहूर्त नहीं रहेंगे। इस तरह आठ जून से एक नवम्बर के बीच विवाह समारोहों पर विराम रहेगा। अब आठ जून तक महज 10 दिन ही विवाह मुहूर्त बचे हैं। मई में पांच, जून में पांच मई में ...