चम्पावत, अप्रैल 11 -- चम्पावत। वन विभाग की ओर से जिले में वनाग्नि की घटनाओं से निपटने के लिए विशेष जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। जिसके तहत ग्रामीण क्षेत्रों में होने वाले विवाह कार्यक्रमों में बारातियों को वनाग्नि न लगाने के प्रति जागरूक किया जाएगा। इस संबंध में प्रभागीय वनाधिकारी की ओर से विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों को अभियान के व्यापक प्रचार-प्रसार के निर्देश दिए गए हैं। डीएफओ की ओर से दिए गए निर्देशों में कहा गया है कि ग्रामीण क्षेत्रों में विवाह कार्यक्रमों के दौरान बारातियों की ओर से सड़कों, पैदल मार्गो में गिरे सूखे पत्तों, पिरूल एवं घास फूस में आग लगाए जाने की घटनाएं प्रकाश में आती हैं। जिससे वन क्षेत्रों में आग लगने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं। उन्होंने सभी क्षेत्राधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में ग्राम प्रधानों से सम्पर्क स्...