मुरादाबाद, नवम्बर 9 -- नगर में एक प्रेमी जोड़ा प्रेम विवाह करने के बाद थाने पहुंच गया। दोनों ने पुलिस से कहा कि हम बालिग हैं और अपनी मर्जी से शादी की है। किसी को हमारी शादी से कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए। दोनों ने किसी ने कोई खतरा भी नहीं बताया है। थाना क्षेत्र के मोहल्ला सराय निवासी युवक और युवती के बीच पिछले एक साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। इस दौरान दोनों ने एक-साथ जीने मारने की कसम खाई और समाज व परिवार की परवाह किए विवाह कर लिया। प्रेम विवाह करने के बाद युवक अपनी पत्नी को लेकर घर पहुंचा तो उसके परिजनों से आपत्ति जताई, जिसके बाद शनिवार को प्रेमी जोड़ा थाने पहुंच गया। दोनों ने पुलिस को बताया कि हम दोनों बालिग है और अपनी मर्जी से विवाह कर लिया है। युवती और युवक दोनों ने अपने-अपने दस्तावेज प्रस्तुत किए जिनसे यह स्पष्ट हुआ कि दोनों बालिग है...