देवघर, जून 23 -- देवघर, प्रतिनिधि। सारवां थानांतर्गत पीछीडहुआ गांव निवासी 56 वर्षीय पंडित हरिकिशोर मिश्रा की सड़क दुर्घटना में मौत होने के बाद उसके पुत्र इंद्रजीत मिश्रा ने थाना में आवेदन देकर अज्ञात वाहन चालक पर लापरवाही से गाड़ी चलाने का प्राथमिकी दर्ज कराया है। वहीं थाना प्रभारी मामले की जांच शुरु कर दी है। अज्ञात वाहन के बारे में पता लगाया जा रहा है। बता दें कि हादसा उस समय हुआ जब वह कुंडा थाना के तपोवन में विवाह संपन्न कराने के बाद देर रात बाइक से वापस अपने घर लौट रहे थे। घर लौटते समय कुंडा थाना के गौरा पुल के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया था, जहां डॉक्टर ने प्राथमिक जांच के बाद मृत घोषित कर दिया था। जानकारी के अनुसार पंडित हरिकिशोर मिश्रा तपोवन में वर पक्ष की ...