देवरिया, मई 2 -- देवरिया, निज संवाददाता। दिव्यांग व्यक्तियों को विवाह करने पर सरकार पुरस्कार स्वरूप धन प्रदान करेगी। अगर पति पत्नी दोनो दिव्याांग होगे तो दोनो की पुरस्कार जुड़ जाएगी। जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी प्रियंका चौधरी ने बताया कि दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा दिव्यांग के विवाह के लिए प्रोत्साहन योजना संचालित की जा रही है। इसके लिए पात्र व्यक्ति ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि पुरुष दिव्यांग है तो 15,000 महिला दिव्यांग होने पर 20,000 रुपये सरकार से मिलेगा। अगर विवाह बंधन में बंधने वाले दोनो व्यक्ति दिव्यांग हैं तो सरकार कुल 35,000 रुपये पुरस्कार स्वरूप प्रदान करेगी। दिव्यांग सशक्तिकरण अधिकारी ने बताया कि पात्र दिव्यांग व्यक्ति विभागीय वेबसाइट http://divyangjan.upsdc.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन कर...