बागपत, जुलाई 14 -- रटौल कस्बे से एक विवाहिता लाखों रुपए के सोने चांदी के जेवर और दो लाख रुपए की नगदी लेकर फरार हो गई। पति ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बहनोई पर उसे भगा ले जाने का आरोप लगाया है। रटौल कस्बे से एक विवाहिता रहस्यमय ढंग से गायब हो गई। उसके पति का आरोप है कि वह घर में रखें दो लाख रुपए, सोने के दो जोड़ी गले के हार दो अंगूठी दो जोड़ी कानों के कुंडल दो जोड़ी चांदी की पाजेब दो जोड़ी परीबंद दो जोड़ी हथफूल आदि जेवर भी अपने साथ ले गई। बहनोई उसके साथ कुछ दिनों से संबंध बनाए हुए था। वही उसे बहका फुसलाकर भगा ले गया है। कोतवाली प्रभारी कैलाश चंद ने बताया कि पति की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। विवाहित और आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...