चित्रकूट, नवम्बर 24 -- चित्रकूट, संवाददाता। डीएम पुलकित गर्ग ने राजापुर तहसील क्षेत्र में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान का जायजा लिया। नगर पंचायत एवं तहसील कार्यालय राजापुर में बीएलओ गणना पत्रक के डिजिटाइजेशन का कार्य करते हुए मिले। जिनको डिजिटाइजेशन में अपेक्षित प्रगति लाने के निर्देश दिए। बूथ स्तर पर बीएलओ डोर-टू-डोर मतदाताओं से संपर्क कर गणना पत्रक लेते हुए पाए गए। उन्होंने मौके पर बीएलओ के कार्यों को देखा। कहा कि जिन मतदाताओं का नाम वर्ष 2003 की मतदाता सूची मे है, उनके फार्म भरते समय प्रविष्टि अवश्य भरी जाए। मतदाताओं से कहा कि विवाहित महिलाओं के संबंध में उनके माता, पिता, दादा या दादी का नाम वर्ष 2003 की मतदाता सूची के जिस भाग संख्या में अंकित हो, वह अवश्य उपलब्ध कराएं। मतदाता वर्ष 2003 की मतदाता सूची ऑनलाइन देखकर भरेंगे। अपने संबंधिय...