गाजियाबाद, जनवरी 13 -- गाजियाबाद की एक महिला को राजस्थान के होटल में बेहोश कर दुष्कर्म करने और अश्लील वीडियो बनाकर ब्लेकमेल करने का मामला सामने आया है। पीड़ित महिला राजनगर एक्सटेंशन की एक सोसाइटी में रहती है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पीड़ित महिला का कहना है कि वह अपने पति के साथ रहती है। परिवार की आर्थिक स्थिति काफी समय से खराब चल रही थी, जिसके चलते वह नौकरी की तलाश में थी। इसी दौरान उसकी मुलाकात राजनगर एक्सटेंशन की पाम रिसोर्ट सोसाइटी में रहने वाले रवि वर्मा से हुई, जिसने खुद को गाजियाबाद में कपड़ों का बड़ा व्यापारी बताया और नौकरी दिलाने का भरोसा दिया। यह भी पढ़ें- सौतेली मां ने 6 साल की बेटी का किया मर्डर, शरीर पर मिले कचोटने-पीटने के निशानमदद कर जीता भरोसा रवि वर्मा ने कहा कि वह कुछ दिनों के लिए...