किशनगंज, नवम्बर 16 -- टेढ़ागाछ, एक संवाददाता। टेढ़ागाछ थाना क्षेत्र के झाला पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या-10 स्थित कमाती गांव में शनिवार की शाम एक महिला की संदिग्ध स्थिति में मौत का मामला प्रकाश में आया है। 25 वर्षीय दिलशाना बेगम, पति मुजफ्फर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका चार बच्चों की मां थी, जिसकी अचानक हुई मौत से पूरे गांव में शोक की लहर है। टेढ़ागाछ थाना अध्यक्ष मोहम्मद इजहार आलम के मुताबिक घटना शनिवार की है। सूचना मिलते ही टेढ़ागाछ पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल किशनगंज शनिवार की रात में भेज दिया गया। जिसका पोस्टमार्टम रविवार को किया गया। प्रारंभिक जांच में घटना स्थल से कीड़ा मारने की दवा का पुड़िया बरामद हुआ है, जिससे ज़हर खाने की आशंका जताई जा रही है। जांच के लिए मौके पर एफएस...