कौशाम्बी, जनवरी 3 -- जिले के समस्त राशन कार्डधारकों से डीएसओ ने किया आवाहन मंझनपुर, संवाददाता। जिला पूर्ति अधिकारी मंगेश कुमार मौर्य ने सभी राशन कार्डधारकों से आवाहन किया है कि विवाहित महिलाओं के यूनिट उनके ससुराल में जोड़ने के लिए विभागीय पोर्टल/आपूर्ति कार्यालय में संपर्क कर यूनिट स्थानांतरित कराएं। शासन की ओर से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 अंतर्गत आच्छादित महिलाओं का विवाह होने की स्थिति में ससुराल के राशन कार्ड में उनका यूनिट स्थानांतरित किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा विवाह उपरान्त मायके पक्ष के यूनिट में दर्ज महिलाओं का यूनिट ससुराल के राशन कार्ड के यूनिट में स्थानांतरित कराए जाने की कवायद की जा रही है। इसे लेकर उन्होंने जिले के ऐसे समस्त राशन कार्ड धारकों को निर्देशित किया है कि जिनकी...