मिर्जापुर, नवम्बर 26 -- मिर्जापुर। वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने की प्रक्रिया शुरू होते ही बीएलओ और संबंधित अधिकारियों के फोन बजने लगे हैं, लेकिन इस बार यह फोन किसी आम मतदाता का नहीं, बल्कि ससुराल से बेटियों के हैं, जो मायके में फोन कर पापा और भाइयों से कह रही हैं कि मेरा भी फॉर्म भरवा दो, नहीं तो मेरा वोट मिस हो जाएगा। जिले में कई परिवारों में बेटियों की शादी के बाद ससुराल में रह रही हैं। उनका पहचानपत्र दस्तावेज अब भी मायके के पते पर ही हैं। वर्तमान समय में वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके लिए फार्म-6 भी भरा जा रहा है। इस फार्म से वोटर का सत्यापन और सुधार किया जा रहा है। इसमें यदि कोई भी डुप्लीकेट, नाम पहले था, बाद में कट गया हो, कहां के निवासी हैं समेत अन्य कारण हैं। वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने के लिए सत्यापन के आ...