बोकारो, दिसम्बर 12 -- चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कुंभरी में बिहार समस्तीपुर के विभूतिपुर निवासी 26 वर्षीय मनीष कुमार पोद्दार की अवैध संबंध में पीट पीटकर हत्या कर दी गई। समस्तीपुर से आए मृतक के पिता सुरेश पोद्दार के लिखित शिकायत पर पुलिस ने गुरुवार को हत्या का प्राथमिकी दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू किया है। मामले में पिता की आशंकाओं पर मृतक के विवाहित प्रेमिका व उसके सास ससुर को आरोपी बनाया गया है। मृतक के पिता ने बताया कि उनके बेटे का बेरमो की एक युवती से प्रेम संबंध था, वो बिहार उससे मिलने जुलने भी आती थी, पूछने पर वो खुद को मृतक का मित्र बताती थी। इस बीच कुंभरी में प्रेमिका की शादी हो गई। ताजा घटनाक्रम में उनका बेटा समस्तीपुर से रेलवे ग्रुप डी का परीक्षा देने के लिए पटना गया था, वो बोकारो कैसे पहुंचा, उन्हें नहीं पता। एक अनजाने मोबाइल नंब...