मुरादाबाद, मार्च 15 -- थाना क्षेत्र की एक विवाहिता ने पति सास ससुर और देवर पर मारपीट करने का आरोप लगाया है महिला की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत गोहरपुर सुल्तानपुर निवासी विवाहिता मीनू देवी ने थाना प्रभारी को प्रार्थना पर देकर बताया कि लंबे समय से मेरे पति मुरादाबाद में रह रहे है, मैं अपने बच्चों के साथ गांव में ही रह रही हूं। बीती रात्रि मेरे पति कुलदीप देवर अनिल सुसर नरेश आदि ने मारपीट की और गाली गलौज की विरोध किया, तो मुझे मारपीट कर घर से निकाल दिया। विवाहिता की तहरीर पर पुलिस ने सभी लोगों के खिलाफ मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...