जामताड़ा, जुलाई 3 -- विवाहित की मौत मामले में ससुराल वालों पर लगा हत्या का आरोप करमाटांड़, प्रतिनिधि। करमाटांड़ के बडासुनसुन डबरा गांव में विवाहिता की फांसी लगाकर मौत मामले में मृतिका ममता देवी के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया।मृतिका ममता देवी के भाई पप्पू रवानी जो देवघर जिला के कुंडा निवासी ने प्राथमिक दर्ज कराई है। करमाटांड़ थाना में लिखित आवेदन के अनुसार मृतिका ममता देवी के ससुराल वाले 2 लाख रूपये दहेज की मांग कर रहा था नहीं देने पर मृतिका के पति बलराम रवानी, ससुर अरुण रवानी, भैसुर महेंद्र रवानी एवं भैसुर बेटा कार्तिक रवानी पिता स्वर्गीय संतोष रवानी सभी ने मिलकर जान से मार कर पंखे में लटका दिया गया। इस घटना से मृतिका के परिजनों कर रो रो के बुरा हाल है। क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है पूरे गांव में मातम छाया हुआ है।

हिंदी हिन्दुस...