मुंगेर, जनवरी 2 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। बुधवार की देर शाम को नगर क्षेत्र के मुलुकटांड में एक विवाहिता के द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या किए जाने के मामले में मृतका अंजली कुमारी के पिता जमुई जिला के बरहट थाना क्षेत्र के भलुका गांव निवासी उदित रावत उर्फ सुधीर रावत ने हवेली खड़गपुर थाना मे दहेज के लिए हत्या किए जाने का मामला दर्ज कराया है। आवेदन में मृतका के पति गुलशन कुमार, ससुर शंभू मंडल तथा सास को नामजद किया गया है। तीनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। हवेली खड़गपुर थाना में दिए अपने आवेदन में उदित रावत ने बताया है कि मैं अपनी पुत्री अंजली कुमारी का विवाह 8 महीने पहले मुलुकटांड निवासी शंभू मंडल के पुत्र गुलशन कुमार के साथ किया था। अपनी हैसियत के अनुसार शादी में काफी खर्च किया था। शादी के कुछ दिनों के बाद से ही दहेज के रूप में 2 लाख का...