मधुबनी, सितम्बर 27 -- जयनगर,एक संवाददाता। जयनगर अनुमंडल के देवधा थाना क्षेत्र के अकौन्हा गांव में एक विवाहिता की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी। इस मामले में मृतका की मौसी ने दहेज उत्पीड़न के तहत हत्या का मामला दर्ज कराया है। जिसमें मृतका के पति चंदन महरा उनके पिता,मां, भाई,भोजाई समेत पांच पर हत्या का मामला दर्ज हुआ है। देवधा थानाध्यक्ष ब्रजेश सिंह ने बताया कि मृतका काजल कुमारी की शादी 8 महीने पूर्व अकौन्हा गांव में वार्ड न. 14 निवासी नुनु महरा के पुत्र चंदन महरा से हुआ था। वह मौसी सीता देवी के घर पर ही रहती थी। मौसी ने एफआईआर में पति तथा उनके मां,पिता, भाई भौजाई पर दहेज़ के लिए हत्या का आरोप लगाया है। इस मामले में पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए पति चंदन तथा उसकी भाई को गिरफ्तार किया है। डीएसपी राघव दयाल ने बताया कि बताया कि मृतका के मौ...