सीवान, मई 29 -- हसनपुरा, एक संवाददाता। एमएच नगर थाना क्षेत्र के उसरी बुजुर्ग में विगत मंगलवार की सुबह 30 वर्षीया विवाहिता की मौत मामले में तीन महिला सहित कुल नौ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। यह प्राथमिकी पश्चिमी चंपारण जिले के हरिसिद्ध थाने के ओल्हा निवासी शत्रुघन गुप्ता की पुत्री व मृतका की बहन अर्चना गुप्ता द्वारा हत्या का मामला दर्ज कराया गया है। पीड़िता ने अपने दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि उनकी बहन सीमा की शादी सात साल पूर्व उसरी बुजुर्ग निवासी छट्ठु लाल गुप्ता के पुत्र धनंजय जयसवाल के साथ हिंदू रीति-रिवाज के साथ 10 लाख नगद, 5 लाख के जेवर के साथ सम्पन्न हुआ था। जहां दो साल तक मेरी बहन अपने ससुराल में काफी खुशहाल से थी। उसके बाद ससुराल पक्ष वालों द्वारा चार पहिया वाहन ( ब्रेजा) की मांग करते हुए उसे प्रताड़ित किया जा रहा था। ...