बिहारशरीफ, सितम्बर 14 -- विवाहिता हत्याकांड : वाहन से बाढ़ ले जाकर शव का किया गया था अंतिम संस्कार मामले में अबतक देवर सहित तीन गिरफ्तार, पति अब है फरार हत्याकांड में मंदना के आरएमपी की भूमिका को संदिग्ध मान रही पुलिस शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के मड़पसौना मोहल्ले में हुए विवाहिता पार्वती हत्याकांड के रहस्यों पर से पुलिस ने पर्दा उठा दिया है। हालांकि, अभी तक मुख्य आरोपी व पति नवीन कुमार पुलिस की पकड़ से बाहर है। इस मामले में मृतका की लाश को वाहन पर लादने वाले चकदिवान के चंदन तांती, मृतका का देवर छोटू कुमार और वाहन चालक व गवय गांव निवासी श्रीनिवास पासवान को पुलिस गिरफ्तार कर लिया है। थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि विवाहिता की मौत के बाद बाइक से शव को एक गोदाम के पास ले जाया गया, जिसका सीसीटीवी फुटेज पुलिस को मिला है। गोदाम स...