फिरोजाबाद, अक्टूबर 27 -- थाना फरिहा क्षेत्र में एक विवाहिता से मिलने के लिए उसका रिश्ते का मामा आया था। युवती के परिवार से मिलने के बाद वह कमरे में एलबम देखने लगा। तभी ससुरालियों ने युवक को पकड़ा और उसकी पिटाई थी। उसको रस्सियों से बांधकर बंधक बनाया और उसके साथ लगातार मारपीट की। युवती के ससुरालियों का आरोप है कि मामा युवती से अश्लील बातें करता है और उसके फोन में युवती की अश्लील वीडियो भी हैं। युवती ने पुलिस को सूचना दी तो पुलिस ने पहुंचकर युवक को मुक्त कराया। युवती की तहरीर पर मामा की पिटाई को लेकर ससुरालियों पर मुकदमा दर्ज हो गया है। वहीं ससुरालियों में घटना को लेकर गुस्सा व्याप्त है। बहू के अश्लील वीडियो उस युवक के साथ बने हुए हैं। मामला फरिहा के एक गांव का है। यहां पर विवाहिता से मिलने के लिए उसका मामा आया था। युवती ने पुलिस को बताया कि...