रुडकी, नवम्बर 30 -- सिल्वर सिटी कॉलोनी में विवाहिता के साथ मारपीट के मामले में शनिवार देर शाम को पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर पति, सास और ननद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। वरिष्ठ उप निरीक्षक ने बताया कि मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। लक्सर कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक लोकपाल सिंह परमार ने बताया कि मिली तहरीर के आधार पर आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले में अग्रिम जांच व आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...