अमरोहा, नवम्बर 6 -- हसनपुर। कोतवाली क्षेत्र के गांव लठीरा माफी निवासी रामश्री की तहरीर के आधार पर पुलिस ने उसके पति श्योराज, ससुर रामफूल व सास ओमवती के खिलाफ मारपीट करने आदि आरोपों में मुकदमा दर्ज किया है। रामश्री का कहना है कि उसकी शादी 15 वर्ष पहले हुई थी। फिलहाल उसके पास दो बेटे हैं। आरोप है कि पति अपने परिवार के लोगों के संग मिलकर मारपीट करते हैं। उसे शारीरिक व मानसिक यातना देते हैं। बीती 31 अक्तूबर को भी उसके साथ मारपीट की गई। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रेमपाल सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...