मुरादाबाद, मई 5 -- विवाहिता से मारपीट के मामले में पति समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। जिला संभल के थाना कुढफतेहगढ़ के लालपुर चेचरी गांव निवासी सूरजपाल ने कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि उसने अपनी बहन सुमन की शादी डेढ़ साल पहले बिलारी कोतवाली क्षेत्र के अहरौला मल्हपुर निवासी सुबोध पुत्र बाबूराम के साथ की थी। आरोप लगाया की शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग दहेज को लेकर उसकी बहन को प्रताड़ित करते थे। दहेज को लेकर पति सुबोध ससुर बाबूराम, सास गुड्डों, देवर अजय, नन्द उर्मिला उसकी बहन को गाली देने लगे। जिसे उसकी बहन ने विरोध किया, तब सभी ने उसे जान से मारने की नीयत से उसका गला दबा लिया। इसके बाद सभी ने उसके हाथ पैर पड़कर धारदार हथियार से उसकी नाक काट दी। साथ ही प्राइवेट पार्ट को भी घायल कर दिया। जिससे उसकी बहन ...