देहरादून, नवम्बर 13 -- लक्सर। दहेज में नकद 1 लाख रूपये लाने की मांग पूरी न होने से नाराज ससुरा वालों ने शादी के 8 महीने बाद ही विवाहिता के साथ मारपीट कर और उसे उसके मायके के पास छोड़कर भाग गए। विवाहिता ने अपने पति, सास व ससुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। इसी साल फरवरी में डौसनी, लक्सर के नीटू की बेटी प्रीति की शादी ग्राम ख़ुजनावर थाना फतेहपुर छुटमलपुर जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश में आशीष पुत्र सुरेन्द्र के साथ हुई थी। प्रीति के मुताबिक शादी के बाद से ही उसकी ससुराल के लोग कम दहेज लाने की बात कहकर उसे प्रताड़ित कर रहे थे। साथ ही मायके से 1 लाख रूपये की नकदी लाने की मांग कर रहे थे। प्रीति ने मायके वालों को बताया तो उन्होंने आर्थिक स्थिति का हवाला देकर रकम का इंतजाम करने से इंकार कर दिया। आरोप है कि इस पर ससुरा वालों ने 5 नवंबर को प्रीति के ...