पीलीभीत, मई 29 -- पीलीभीत। मोहल्ले की निवासी महिला ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। कहा कि वह अपनी सास के साथ मोहल्ला मदीनाशाह स्थित अपने चचिया ससुर के पुराने मकान पर गई थी। इस दौरान उसके दूसरे चचिया ससुर यासीन की पुत्री रायना उसे व उसकी सास को देखकर गालियां देने लगी। विरोध पर राजा, रायना व उसके पिता यासीन ने उन दोनों से मारपीट और छेड़छाड़ भी की गई। जानकारी होने पर उसका पति वहां पहुंचा तो आरोपियों ने उसके साथ भी मारपीट की। शोर शराबा होने पर आसपास के लोग एकत्र हो गए। जिस पर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...