पीलीभीत, सितम्बर 23 -- पीलीभीत। थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के एक गांव की निवासी विवाहिता ने कोर्ट के आदेश पर थाना सुनगढ़ी में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमे कहा गया कि उसकी शादी 22 नवंबर 2022 को बरेली जिले के कैंट थाना क्षेत्र के एक गांव के निवासी आदिल इकबाल पुत्र रियासत हुसैन से हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद से सास कमरजहां,नंद मुस्कान,ससुर रियासत,जेठ आसिफ इकबाल,जफर इकबाल,जिठानी फरहा नसरीन दहेज के ताने देकर उसका मानसिक और शारीरिक शोषण करने लगे। आरोप है कि उसका जेठ उसके साथ छेड़छाड़ करता है। पति की गैरमौजूदगी में उसके कमरे में आकर अश्लील हरकतें करता है। शादी के दो माह बाद वह अपने कमरे में अकेली थी। इस दौरान आरोपी जफर उसके कमरे में आ गया और उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। उसने इसकी शिकायत ससुराल पक्ष क...