संभल, जून 2 -- क्षेत्र में दहेज की मांग को लेकर विवाहिता के साथ मारपीट और पिता के साथ अभद्रता की घटना सामने आई है। बाइक की मांग को लेकर ससुराल वालों ने महिला को प्रताड़ित किया। जब पिता बेटी को लेने ससुराल पहुंचे उनके साथ गाली-गलौच और झगड़ा हुआ। वापसी में हाईवे पर पीछा कर ससुराल वालों ने जानबूझकर बाइक से टक्कर मार दी, जिससे पिता-पुत्री घायल हो गए। दोनों को गुन्नौर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गांव नगलिया मजरा कुहरा निवासी भारत सिंह के पुत्र श्रीपाल ने अपनी बहन किरन की शादी ताहरपुर, थाना जुनावई के साथ की थी। शादी में हैसियत के अनुसार दान-दहेज भी दिया गया था। लेकिन किरन के साथ लगातार मारपीट व मानसिक उत्पीड़न किया जाता रहा। किरन ने रविवार को छुपकर फोन कर अपने पिता को बताया कि चार दिन से उसे बुरी तरह पीटा जा रहा है और बाइक की मांग की जा रही...