बुलंदशहर, अक्टूबर 29 -- बुलंदशहर। नगर क्षेत्र के एक नामी व्यापारी एवं उसके पुत्र समेत अन्य परिजनों पर विवाहिता से मारपीट एवं दहेज उत्पीड़न का आरोप लगा है। पीड़िता ने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है। हापुड़ निवासी पीड़िता शैफाली अग्रवाल पुत्री संजय गर्ग ने एसएसपी को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि 28 जून 2021 को नगर निवासी एक नामी व्यापारी के पुत्र के साथ हुई थी। शादी में उसके पिता ने चार करोड़ 20 लाख रुपये लगाए थे। शादी हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार नैनीताल में हुई थी। आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोग शादी से खुश नहीं थे और एक सप्ताह बाद स्याना रोड पर रिसार्ट बनाने के लिए अतिरिक्त दहेज में पांच करोड़ रुपये की मांग करने लगे। आरोप है कि मांग पूरी नहीं होने पर विवाहिता को प्रताड़ित किया जाने लगा। एक सितंबर 2022 को उसने एक बच्ची को जन्म दिया, जिसक...