कानपुर, नवम्बर 19 -- कानपुर, संवाददाता। चकेरी में विवाहिता ने दहेज को लेकर पति समेत ससुरालीजनों पर मारपीट कर घर से निकाल देने का आरोप लगाया है। इतना ही नहीं मांग पूरी करने को लेकर नौकरी करने का दबाव बनाया। थाना प्रभारी ने बताया कि तहरीर पर पति, ससुर समेत अन्य लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। लालबंगला काली बाड़ी में रहने वाली मनीषा चौरसिया की तहरीर के अनुसार पिछले साल अप्रैल में उनकी शादी चौबेपुर मालव निवासी अमित चौरसिया से हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद से पति समेत ससुरालीजन दहेज में अतिरिक्त दहेज को लेकर प्रताड़ित करने लगे थे। यहां तक कि मांग पूरी न करने पर बीती 16 अगस्त को बुरी तरह मारपीट कर जलाने की धमकी दी। फिर घर से निकाल दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...