देवघर, अगस्त 26 -- जसीडीह प्रतिनिधि जसीडीह थाना क्षेत्र के एक गांव में दहेज उत्पीड़न का मामला सामने आया है। पीड़िता की मां के आवेदन पर पुलिस ने पति समेत परिजनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। जिक्र है कि वर्ष 2024 में टाभाघाट गांव निवासी शेख राज से हुई थी। शादी के कुछ ही दिनों बाद से पति, सास आसमीन बीबी, शेख जावेद अली और मो. रुस्तम सहित अन्य परिजन मिलकर विवाहिता पर पांच लाख रुपए दहेज लाने का दबाव बनाने लगे। आरोप है कि जब पीड़िता के परिजन इतनी बड़ी रकम देने में असमर्थ रहे, तो पति और ससुरालवालों ने लगातार प्रताड़ित किया। स्थिति इतनी बिगड़ गई कि मारपीट कर विवाहिता को घर से भगा दिया गया। इतना ही नहीं, आरोपी पति ने पीड़िता को छोड़ दूसरी शादी भी कर ली। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान ...