पीलीभीत, जुलाई 13 -- पीलीभीत। सदर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले की निवासी महिला ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। जिसमे कहा गया की 10 जुलाई को रात साढ़े आठ बजे घरेलू विवाद के चलते उसका देवर प्रवीन,नलिन, देवरानी दिव्यांशी और मनी सक्सेना उसके घर में घुस आए। आरोप है की गाली गलौच करते हुए मारपीट की। जब उसके बच्चों ने बचाने का प्रयास किया तो उक्त लोगों ने उनके साथ भी मारपीट की। घर में खड़ी बाइक में भी तोड़फोड़ की। आरोपियों के साथ रुद्राक्ष, सीमा, दीपक, स्पर्श, अंकुर,शानू और 10 से 15 अज्ञात लोग भी हाथ में चाकू और अन्य धारदार हथियार लेकर उसके घर में घुस आए। आरोप है कि रुद्रांश ने उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। विरोध करने पर उसके नाबालिग पुत्र की गला दबाकर हत्या करने का भी प्रयास किया। किसी तरह उसने कमरे में बंद होकर अपनी जान बचाई। कोतवाली पुलिस न...