महाराजगंज, दिसम्बर 27 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। बृजमनगंज थाना क्षेत्र में दहेज की मांग को लेकर विवाहिता के साथ मारपीट, उत्पीड़न व जबरन गर्भपात कराने के आरोप के मामले में कोर्ट के आदेश पर बृजमनगंज पुलिस पति सहित परिवार के पांच लोगों पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। पीड़िता निर्मला देवी पत्नी पुरेन्द्र कुमार शर्मा (29) निवासी करमहा टोला छोटकी मैनहिया कोर्ट में दिए प्रार्थना पत्र देकर बताई थी कि उसकी शादी 8 मई 2021 को हुई थी। शादी के बाद से ही पति पुरेन्द्र शर्मा, ससुर दुनमुन शर्मा, सास, जेठानी व ननद द्वारा कम दहेज का ताना देकर एक लाख रुपये मायके से लाने का दबाव बनाया जाने लगा। आरोप है कि दहेज की मांग पूरी न होने पर उसे कई बार मारपीट कर घर से निकाल दिया गया। पीड़िता का आरोप है कि मार्च 2024 में जब वह गर्भवती थी...