मैनपुरी, मई 27 -- शादी के बाद ससुरालीजनों ने विवाहिता को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। मारपीट की गई और उसे घर से निकाल दिया गया। मारपीट की शिकायत पर डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची और समझौता करवा दिया लेकिन बात नहीं बनी। विवाहिता के साथ ससुरालीजनों ने फिर से मारपीट की जिससे वह घायल हो गई। घटना की तहरीर पर पुलिस ने ससुरालीजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। भांवत चौराहा के निकट रेड कार्पेट के पीछे निवासी पूजा पत्नी संजीव यादव ने तहरीर देकर शिकायत की कि 7 साल पहले उसकी शादी संजीव यादव पुत्र महेश यादव निवासी रामादेवी नगर के साथ हुई थी। शादी के बाद ससुरालीजन पति संजीव, सास शशि देवी, ससुर महेश यादव, देवर विनय आए दिन उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे। उसके साथ गाली-गलौज और मारपीट शुरू हो गई।

हिंदी हिन्द...