रामपुर, मई 21 -- मसवासी। चौकी क्षेत्र के गांव निवासी विवाहिता ने ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि बीस लाख रुपये की मांग पूरी न करने पर उसके साथ न सिर्फ मारपीट की गई बल्कि उसे पेट्रोल डाल जलाकर मारने की कोशिश भी की गई। पीड़िता की ओर से इस संबंध में थाना स्वार में तहरीर दी गई लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। जानकारी के अनुसार, पीड़िता की शादी करीब दो वर्ष पूर्व चौकी क्षेत्र के गांव निवासी युवक से हुई थी। शादी के बाद से ही सास और ननद उसे दहेज के लिए मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करती रहीं। पीड़िता का कहना है कि ससुराल पक्ष बीस लाख रुपये की मांग कर रहा था और मायके से पैसे लाने का दबाव बनाया जा रहा था। बीते 14 मई की दोपहर करीब 12 बजे ससुरालियों ने मिलकर विवाहिता से पैसों की मांग की। मना करने पर पति सहित सास और ननद ने मारप...