हापुड़, जून 4 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव खेड़ा निवासी एक विवाहिता ने पति समेत ससुराल पक्ष के लोगों पर अतिरिक्त दहेज की मांग का आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। गांव खेड़ा निवासी पूनम उर्फ अनुष्का ने बताया कि उसकी शादी आठ दिसंबर 2022 को कपूरपुर क्षेत्र के गांव पारपा निवासी संदीप के साथ हिंदू रीति-रिवाज के साथ हुई थी। शादी में पिता ने अपनी हैसियत से अधिक सभी घरेलू उपहार व बाईक के साथ सभी सामान दिया था। शादी में करीब छह लाख रुपये का खर्चा आया था। शादी के बाद से ही कम दहेज को लेकर ताना मारते थे और अतिरिक्त दहेज की मांग किया करते थे। दहेज लाने का विरोध करने पर पति संदीप ने मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया था। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर पति सन्दीप, ससु...