फिरोजाबाद, अगस्त 10 -- थाना मटसेना में विवाहिता ने ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि बुलट की मांग को लेकर अतिरिक्त दहेज के लिए परेशान किया जाता। देवर द्वारा उसके साथ छेड़छाड़ की जाती। विरोध करने पर ससुरालियों ने मारपीट कर उसको बाहर निकाल दिया। मायके में पंचायत के दौरान भी साफ कहा कि बुलट चाहिए तब उसे रखा जाएगा और मारपीट कर गाली गलौज की और भाग गए। एसएसपी के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। थाना मटसेना में एक विवाहिता ने मुकदमा दर्ज कराया है कि उसकी शादी नवम्बर 2023 में योगेंद्र निवासी बाबसा एटा के साथ हुई थी। शादी के बाद मायके वालों ने 18 लाख रुपया कैश और पूरा सामान दिया लेकिन ससुरालियों ने सारा सामान और कैश अपने कब्जे में कर लिया। इसके बाद ससुरालियों ने उसका उत्पीड़न करना शुरू कर दिया। शादी के सामान को ले...