गोंडा, अक्टूबर 4 -- उमरी बेगमगंज, संवादादाता। थाना क्षेत्र की एक विवाहिता की तहरीर पर पुलिस ने दहेज उत्पीड़न और बलात्कार सहित गंभीर धाराओं में पति और उसके परिजनों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। जानकारी के अनुसार वजीरगंज क्षेत्र की युवती की शादी उमरी बेगमगंज क्षेत्र के एक गांव में कुछ वर्ष पूर्व हुई थी। विवाहिता का आरोप है कि उसका पति और ससुरालीजन लगातार अतिरिक्त दहेज के रूप में फॉर्च्यूनर कार व 30 लाख रुपये नकदी की मांग को लेकर निरंतर उसका उत्पीड़न कर रहे है। यहीं नहीं विवाहिता के जेठ ने उसके साथ दुष्कर्म किया। इस घटना की जानकारी होने पर ससुर, सास तथा जेठ ने उसे और उसके परिजनों को अपशब्दक कहते हुए जान से मारने की धमकी दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने संबंधित प्रकरण में दुष्कर्म और¾डीपी एक्ट ...