लखनऊ, नवम्बर 19 -- दहेज प्रताड़ना से तंग पीड़िता की शिकायत के बाद आरोपित पति उसे समझौता कर घर ले आया और कुछ दिन बाद तलाकनामे पर मारपीट कर जबरन दस्तखत करा लिए। इसके बाद उसे घर से भगा दिया। मडियांव पुलिस ने डाक पैड से मिली शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया है। मडियांव के बड़ा खुदान निवासी खुशबू का निकाह वर्ष 2016 में सीतापुर के जहांगीरबाद बिसवां निवासी मो. मोनिस से हुआ था। शादी के बाद अक्सर मोनिस उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करता था। कुछ दिन बाद उसके दो बच्चे हुए। उसे लगा कि अब सब ठीक हो जाएगा, लेकिन पति का जुल्म और भी बढ़ गया। पीड़िता ने इसकी शिकायत हजरतगंज महिला थाने में की। आरोप है कि थाने में आरोपी ने समझौता कर उसे ससुराल ले गया, लेकिन कुछ दिन बाद तलाकनामा बनवाकर घर पहुंचा और मारपीट कर जबरन उसपर दस्तखत करा लिया। उसके बाद घर से निकाल दिया। इंस्पेक्टर श...